उपायुक्त ने किया डीएमएसटी की समीक्षा बैठक

एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। जिला समाहरणालय सभागार में 19 जुलाई को रामगढ़ जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में डीएमएफटी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त (Deputy commissioner) ने जिला खनन पदाधिकारी से जिले में राजस्व संग्रहण के संबंधित हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विभाग वार डीएमएफटी के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत योजनाओं के भौतिक तथा आर्थिक रूप से पूर्ण स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी टीम को नियमित रूप से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने एवं योजनाओं के वर्तमान स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया। ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से पूर्व में पूर्ण हुई योजनाओं तथा वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जिले में किए गए कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ थाना चौक स्थित दामोदर नदी के समीप बनाए जा रहे विद्युत शवदाह गृह के तहत हो रहे कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने रामगढ़ ब्लॉक परिसर के समीप बनाए गए पुस्तकालय का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने के संबंध में भी कई निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिन योजनाओं का कार्य अतिक्रमण अथवा कोई और कारण से रुका हुआ है की समीक्षा करते हुए अतिक्रमण हटाने एवं योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्य विभागों द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की एवं महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विकास शाखा, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अभियंता जिला परिषद, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम के सदस्यगण सहित अन्य उपस्थित थे।

 376 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *