विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लगभग दस करोड़ का कीमती मेडिकल उपकरण लेकर दो दिनों से वाहन गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खड़ी है। चिकित्सा प्रभारी (Medical in-charg) ने कहा के उन्हें जिला से अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से चलकर बीते 17 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे दो ट्रकों में भरकर भारी मात्रा में कोरोना संबंधित मेडिकल उपकरण गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया हुआ है। जो कि क्षेत्र के रहिवासियों के लिए है, ताकि बेहतर इलाज के लिए किसी को दर-दर न भटकना पड़े।
इलाज के अभाव में कोई परिवार अपने को ना खोये। रहिवासी करोना से डरे नहीं बल्कि कोरोना से लड़े। वहीं दूसरी ओर ट्रक ड्राइवरों ने कहा कि मेडिकल उपकरण उतर जाने से हमें काफी सहूलियत होती। दो दिन से हमारी गाड़ी मेडिकल उपकरण लेकर खड़ी है।
वाहन चालकों के अनुसार यहां ना खाने की उचित व्यवस्था है और ना ही पानी की।वही इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी हेलन बारला ने कहा कि जिला प्रशासन से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण दोनों गाड़ियों को वापस जाने के लिए कह दिया गया है।
स्थानीय एक रहिवासी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि कितना दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां लोगों की भलाई होती। वहां से यह सारे साजो सामान लौट कर जा रहे हैं। अच्छे स्वास्थ्य सुविधा से रहिवासियों को वंचित रहना पड़ेगा।
349 total views, 2 views today