एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरा मोड़ से बीते 17 मई को चोरों ने दूकान का शटर तोड़कर बैट्री चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
पिंड्राजोरा पुलिस ने उक्त मामले का उद्भेदन करते हुए चार चोरों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आये सभी चोर स्थानीय चास के तारानगर निवासी है तथा मूलतः बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
उक्त जानकारी चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने 17 जुलाई को दी। पुलिस के अनुसार कुरा निवासी तापस चक्रवर्ती ने 17 मई को अपने गोदाम में हुई चोरी की घटना की सूचना पिंड्राजोरा थाना को दिया था। चोरों ने गोदाम में रखे 34 पीस बैट्री की चोरी की थी।
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और अपने स्तर से छानबीन करना प्रारंभ किया। पुलिस ने अपने गोपनीय सूत्रों के आधार पर चास के तारानगर निवासी आर्यन कुमार उर्फ रिशू, सन्नी कुमार उर्फ टेकना, सुजीत कुमार व रोहित यादव उर्फ छोटू पांडा को गिरफ्तार किया।
इन लोगों के पास से पुलिस ने 17 पीस बैट्री व चोरी की घटना में उपयोग किया गया चोरी का मारूति ओमनी वेन क्रमांक-BR20C/7331 भी बरामद किया है।
723 total views, 1 views today