दो लाख तक की निविदा ऑफलाइन कराए, सीसीएल प्रबंधन-संवेदक
एन.के.सिंह/फुसरो(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके एरिया संवेदक परिवार की ओर से 17 जुलाई को प्रदर्शन कर सीसीएल सीएमडी के नाम एक मांग पत्र एसओपी राजीव कुमार को सौंपा गया।
इस अवसर पर उपस्थित संवेदक संघ परिवार के विनोद शर्मा, रंजीत महतो और राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन पूर्व की तरह ही दो लाख तक की निविदा ऑफलाइन कराए। ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के कारण छोटे-मोटे ठेकेदरों को कार्य नहीं मिल पा रहा है।
उन सभी ने प्रबंधन की नीति के प्रति विरोध जताते हुए कहा कि अपनी मांग को लेकर आगामी 22 जुलाई को करगली गेट स्थित गांधी चौक के समीप एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। संवेदको ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के विस्थापित एवं स्थानीय ठेकेदार वर्षों से सीसीएल प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निष्ठापूर्वक कार्य संपन्न कराकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं।
कोरोना काल में स्थानीय ठेकेदार काम नहीं मिल पाने के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। अधिकतर ठेकेदार कर्ज लेकर परिवार का भरण-पोषण करने को मजबूर हैं। पूंजी के अभाव में अधिकतर स्थानीय ठेकेदार ऑनलाइन टेंडर में भाग नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए उन्हें ठेका नहीं मिल पा रहा है।
संवेदको ने कहा कि पूर्व में दिए गए मांगपत्र के आलोक में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने आश्वासन दिया था कि अप्रैल से दो लाख तक के टेंडर को ऑफलाइन कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक उस आश्वासन को धरातल पर नहीं उतारा गया। इसलिए ठेकेदारों को धरना-प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ रहा है।
ठेकेदार प्रबंधन के साथ मिलकर विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। लेकिन अब सीसीएल प्रबंधन स्थानीय ठेकेदारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
मौके पर भरत यादव, विनोद कुमार भारती, मोहन दास, भोलू खान, बबन चौबे, रितेश कुमार सिन्हा, प्रमोद सिंह, विजय सिंह, अमरिंदर सिंह, भोला केवट, अरविंद शर्मा, शशी प्रताप सिंह, बबलू सिंह, लीलधारी गुप्ता, सोनू तिवारी, बसंत पाठक, दीपक महतो, रशीद मंजर, फतेह आलम, तरुण चक्रवर्ती, मनोज सिंह, सोनू अग्रवाल, दौलत महतो, झरी महतो, नीतीश कुमार, रामचरण तुरी, राशिद अंसारी, आरपी गुप्ता, हरेंद्र ठाकुर, रतन लाल, संतोष सिंह, अमरेश प्रसाद आदि ठेकेदार मौजूद थे।
166 total views, 2 views today