ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत के पंचायत भवन में 17 जुलाई को कानूनी देखरेख केंद्र बोकारो विधि सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ उरांव के निर्देश पर खोला गया।
जिसके लिए पंचायत की मुखिया शोभा देवी पंचायत भवन में केंद्र के लिए एक कमरे की चाभी पीएलवी ज्योति माला सिन्हा को सौंपा।
बताते चलें कि केंद्र में पैनल अधिवक्ता सुभाष कटरियार के द्वारा जल्द ही डालसा सचिव एवं अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र (Secretary SDJM Sanjeet kumar Chandra) के निर्देश पर लोगों को कानूनी जानकारियां एवं मदद दी जाएगी।
213 total views, 2 views today