एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कांग्रेस कमेटी (Congress commitee) के महिला प्रकोष्ठ द्वारा 16 जुलाई को बोकारो जिला के हद में चास स्थित सुभाष चौक के समीप महंगाई के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सचिव डॉ परिंदा सिंह ने कहा कि जिस महंगाई को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार सत्ता पर काबिज हुई थी, आज वही मोदी सरकार देश में महंगाई लोगों के माथे पर थोप दिया है।
डॉ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राज में गैस सिलेंडर 417 रुपये में मुहैया कराये जा रहे थे। आज 890 रुपए में लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन आज संपूर्ण देश में जरूरत थी आवश्यक सामानों की। जिसकी कीमतें आसमान छू रही हैं।
सरकार (Government) इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मिट्टी का चूल्हा बना कर खाना बनाया। प्रदर्शन में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर मोदी ने नारा दिया था कि “बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार”। लेकिन मोदी ने आम जनता को महंगाई बढ़ाकर जीना हराम कर दिया है।
349 total views, 2 views today