एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। खेत में जल जमाव के कारण बर्बाद फसल का मुआवजा देने, केसीसी लोन माफ करने, अगली फसल के लिए खाद, बीज आदि देने, खेत समेत अन्य स्थानों से जल निकासी करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड- 10 के किसानों ने 15 जुलाई को माले प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला।
जुलूस पंचायत भ्रमण के बाद रवींद्र प्रसाद सिंह के दरबाजे पर सभा में तब्दील हो गया। सभा के अंत में एक प्रस्ताव पारित कर सामाजिक सहयोग से भी जल निकासी करने के लिए प्रयास जारी रखने, बाजार क्षेत्रों से जल निकासी की व्यवस्था करने, कृषि पदाधिकारी का घेराव करने का निर्णय लिया गया।
जुलूस में राजदेव प्रसाद सिंह, जयदेव प्रसाद सिंह, विन्देश्वर प्रसाद सिंह, अमर कुमार सिंह, मोतीलाल सिंह, विनोद शर्मा, सुरेश सिंह, बासुदेव राय, संजीव कुमार, बखेरी सिंह, विश्वजीत कुमार, उमेश कुमार, रंजीत कुमार, चंदा देवी, कृष्णा देवी, आशा देवी, मिथिलेश कुमार आदि ने जुलूस में भाग लिया।
मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए मांग पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की। सभा को संबंधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पुरे प्रखंड क्षेत्र सहित समस्तीपुर जिला में जल जमाव से गंभीर स्थिति बनी हुई है।
लोगों के घर से लेकर खेत- खलिहान तक जल जमाव है। रहिवासी परेशान हैं, लेकिन प्रखंड प्रशासन कान में तेल डालकर सोई हुई है। माले नेता ने कहा कि प्रशासन जल जमाव जल्द दूर करने का उपाय करें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
191 total views, 2 views today