दुर्घटना में दुधमुँहे बच्ची हुई गंभीर, देख लोगों का रुह कांप गया
अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह मोड़ के समीप 15 जुलाई की शाम लगभग पांच बजे कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति व उनके दुधमुहे मासुम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये।
सभी घायलों को स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से एनएचएआई के एम्बुलेंस से ईलाज के लिए डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल भेज दिया गया।
जहां गंभीर रूप घायल पत्नी व उसके मासूम बच्ची की चिकित्सकों ने प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। दोनों की स्थिति चिंता जनक बनी हुई थी।
घटना के बाबत बताया जाता है कि हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी मेघलाल महतो अपनी पत्नी रीना कुमारी व दो वर्षीय बच्ची मेघा कुमारी के साथ बेको सोना पहाड़ी पूजा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर बाइक से घर जाने के दौरान जीटी रोड गोपालडीह मोड़ के पास रोड पार करने के क्रम में डुमरी की ओर से बगोदर की ओर जा रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये।
इससे दंपत्ति समेत दुधमुहे मासूम बच्ची गंभीर रूप घायल हो गये।घटना से मासूम बच्ची का एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। घटना के बाद कंटेनर के चालक व उपचालक मौके से फरार हो गया। वही बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और पुलिस ने आरोपी ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
289 total views, 1 views today