प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुवां टोला स्थित पत्थर की विशाल खुली खदान को डीवीसी (DVC) ( की ताप विद्युत केंद्र बोकारो थर्मल की छाई से भरे जाने की योजना बीते वर्ष से ही तैयार की जा रही है।
जबकि स्थानीय मुहल्ले के कुछ लोगों ने इस पर आपति जताते हुए कई बार विरोध भी किया है। इसके पूर्व में कंपनी के एक ठिका टीम द्वारा शिविर लगाकर क्षेत्र की मापी किए जाने के दौरान झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी के नेतृत्व में टीम के लोगों को खदेड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार अब इस प्लानिंग की सुगबुगाहट पुनः देखी जा रही है। मालूम हो कि बारकेंदूवा क्षेत्र के जिन भूमि रैयतों ने बीते पांच वर्ष पूर्व ‘फोरलेन’ सड़क निर्माण कंपनी दिलीप विल्ड को बड़े बड़े पत्थर निकालने को अपनी भूमि अनुबंधित किया था।
कथित सड़क निर्माण कंपनी ने कार्य की समाप्ति उपरांत उक्त विशाल काय खुली खदान को यथावत छोड़ दिया। इस अंतराल में खदान में काफी गहराई तक पानी जमा हो गया। माना जा रहा है कि इस पानी का उपयोग स्थानीय ग्रामीण रहिवासी नहाने, कपड़ा साफ करने के साथ ही सिंचाई में उपयोग करने में करते रहे हैं।
कथित भूमि रैयत इससे भविष्य में खतरा उत्पन्न होने का संकेत से बोकारो थर्मल की छाई से खदान को भरे जाने की सहमति जताई हैं। इधर वस्तु स्थिति को जानने के लिए बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार अपनी टीम के साथ बीते 14 जुलाई को देर शाम बारकेंदुवा पहुंचकर उक्त खुली पत्थर खद्दान का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। अब आगे क्या रणनीति बनेगी यह देखना है।
268 total views, 1 views today