पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सीबीआई एसपी

बिहार में थानेदार और सीओ पर जमाता था धौंस

प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) के मोतिहारी जिले के गोविंदगंज के रढ़िया पंचायत के राजेपुर गांव से एक फर्जी सीबीआई एसपी (CBI SP) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी आईपीएस अधिकारी अमूल्य कुमार के पास से फर्जी आईकार्ड, ज्वाइनिंग लेटर सहित कई आवश्यक कागजात जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर बीते 13 जुलाई को गोविंदगंज पुलिस ने देर शाम फर्जी अधिकारी अमूल्य के घर पर छापा मारा। जिसमें विदेशी कागजात सहित मुहर भी बरामद हुई है। जिसकी जांच चल रही है।

बताया जाता है कि अमूल्य का परिवार मोतिहारी में रहता है। उसकी शिक्षा मोतिहारी व नेपाल में हुई है। उसके पिता का नेपाल में मंडी का अच्छा कारोबार है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार फर्जी सीबीआई एसपी अमूल्य ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अपने माता-पिता के मान मर्यादा व सोहरत व समाज मे धौस जमाने को लेकर फर्जी ढंग से सीबीआई एसपी बनकर इसी जिला का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी बनवाया। उसने फर्जी सीबीआई एसपी का कार्ड दिखाकर पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर ठगी भी करने लगा।

ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार फर्जी सीबीआई एसपी का ज्वाइनिंग लेटर व कार्ड दिखाकर जिला के ही एक गांव में मोटी रकम दहेज व लग्जरी गाड़ी के साथ शादी भी तय कर लिया था। अमूल्य ने अरेराज सीओ व मलाही थाना को भी सीबीआई एसपी का कार्ड दिखा कर गलत ढंग से एक कार्य को लेकर दबाव बनाया।

बताया जाता है कि अमूल्य ने मोतिहारी एएसपी व अरेराज के तत्कालीन डीएसपी (DSP) से गोविंदगंज व मलाही पुलिस पर काम नहीं करने व अच्छा व्यवहार नहीं करने को ले शिकायत भी कर चुका है। इसके बाद से गोविंदगंज पुलिस अमूल्य की कुंडली खांगलने में जुटी थी, इस दौरान मामले का खुलासा होने पर वह पुलिस के चंगुल में फंस गया। हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।

 343 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *