रांची। झारखंड में सामान्य पुलिस, हवलदारों तथा सहायक अवर निरीक्षकों के लिए सुनहरा मौका है। खबर के मुताबिक राज्य में सेवा दे रहे हैं सामान्य पुलिस, हवलदारों तथा सहायक अवर निरीक्षकों को पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) बनने का अवसर है। राज्य सरकार सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से इन्हें इस पद पर नियुक्त करेगी।
गृह विभाग की अनुशंसा पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अवर निरीक्षकों के 1,544 पदों को भरने के लिए झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे।
इस पद के लिए स्नातक की योग्यता के साथ-साथ सामान्य पुलिस, हवलदार या सहायक अवर निरीक्षक के पद पर न्यूनतम पांच साल तक की सेवा अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी पर किसी तरह का आरोप न हो तथा किसी मामले में दंडित नहीं हुआ हो।
1,010 total views, 1 views today