प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार पूरे झारखंड (Jharkhand) में प्रखंड/नगर/महानगर कमेटी का गठन /पुनर्गठन होना है। इसे लेकर 13 जुलाई को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वकर्मा ने बताया कि आजसू पार्टी की स्थापना दिवस पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसी दिन पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फुसरो नगर प्रभारी होने के नाते आगामी 15 जुलाई को नगर सम्मेलन की तैयारी हेतु गिरिडीह सांसद के मकोली स्थित आवास में नगर कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी। साथ हीं सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक संयोजक मंडली का निर्माण किया गया है।
252 total views, 2 views today