एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन (District administration) रामगढ़ द्वारा सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 जुलाई को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने सदर अस्पताल रामगढ़ में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ उदय कुमार श्रीवास्तव से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त को जानकारी दी गई कि वर्तमान में सदर अस्पताल रामगढ़ में 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
मौके पर उपायुक्त ने ऑक्सीजन प्लांट हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द प्लांट का संचालन शुरू करने हेतु कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। मौके पर उपरोक्त के अलावा चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल रामगढ़, डीपीएम एनएचएम, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल रामगढ़, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
229 total views, 2 views today