नई दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट के मामले में कई दिन लगातार सुर्खियों में रहे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ का अब नया विडियो सामने आया है। शिवसेना सांसद इसमें पुलिसवालों से उलझते दिख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह विडियो महाराष्ट्र के लातूर का है। यहां एक खराब ATM को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान ही गायकवाड़ पुलिसवालों से बहस कर रहे हैं। उनके साथ प्रदर्शन कर रहे आम लोगों की भीड़ भी है जो इस बहसबाजी में उनका साथ दे रही है।
वह क्या कह रहे हैं यह विडियो में साफ सुनाई नहीं दे रहा है। 54 सेकंड के इस विडियो में वह भीड़ से घिरे 2 पुलिसवालों से पहले कुछ देर बहस करते दिख रहे हैं। उनके साथ एक महिला भी पुलिसवालों से बहस कर रही है। कुछ देर बाद उस महिला और बाकी लोगों के कहने पर वह वहां से हटते हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि एयर इंडिया (AI) के कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में AI सहित निजी एयरलाइंस ने करीब 2 हफ्ते तक गायकवाड़ के उड़ने पर बैन लगा रखा था। एयरलाइंस उनसे बिना शर्त माफी की मांग कर रही थीं। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय को माफीनामा भेजने के बाद उन पर से बैन हटाया गया था।
338 total views, 2 views today