मुंबई। मुंबई में 24 लाख रुपये के हीरे हड़पने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हीरों की चोरी के मामले में 2 सिपाहियों को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई पुलिस के मुख्यालय में तैनात हैं। इस केस में 2 और लोगों को भी पकड़ा गया है। मामले की जांच जोन 11 के डीसीपी विक्रम देशमुख कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, एक बिचौलिए राज ने बोरिवली के एक जौहरी के लिए गुजरात के एक व्यापारी से हीरे खरीदने का सौदा तय किया था। वह व्यापारी बुधवार शाम को जौहरी की दुकान पर पहुंचा, तो वहां राज एक महिला समेत 2 दोस्तों के साथ पहले से मौजूद था।
राज ने जैसे ही सौदेबाजी शुरू की, दो सिपाहियों ने आकर कहा कि उन्हें यहां अवैध कारोबार की सूचना मिली है। उन सिपाहियों ने सभी हीरे जब्त कर लिए और जौहरी व राज को अपने साथ वैन में ले गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में ही छोड़ दिया और शाम तक उनसे संबंधित दस्तावेज के साथ क्रॉफर्ड मार्केट पहुंचने के लिए कहा।
उन्होंने हीरा व्यापारी को भी साथ लाने को कहा। जौहरी ने संदेह होने पर बोरिवली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जौहरी की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचानकर सिपाहियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। राज के दोनों दोस्त भी पकड़े गए, राज की तलाश की रही है।
288 total views, 2 views today