कथारा/ बोकारो। आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर कथारा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विशेष बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता दशरथ महतो ने किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नये कमेटी का चयन किया गया। पूजा के संरक्षक व अध्यक्ष सीसीएल कथारा क्षेत्र महाप्रबंधक के. बी सिंह है।
बैठक में सर्वसम्मति से सचिव पद के लिए आशीष चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष तुलसी एवं कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद चुने गए। इस मौके पर विनय कुमार सिंह, कामेश्वर महादेव, घनश्याम प्रसाद, जमुना गोप, ट्ल्लू गोप आदि लोग उपस्थित थे।
282 total views, 1 views today