मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब ने उन्हें यादकर दी विनम्र श्रद्धांजलि
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। यह महज संयोग है कि 12 जुलाई को मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो (Meghadoot radio lisnars club bermo) के पदेन पदाधिकारियों व सदस्यों को एक साथ चार महान दिवंगत फिल्मी हस्तियों को ऑनलाइन उन्हें याद करके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला है।
जी हां जानेमाने फिल्म निर्देशक विमल रॉय उर्फ विमल दा की 12 जुलाई को 112वीं जन्मदिवस है। यूं तो उनका निधन 8 जनवरी 1965 में ही 56 वर्ष की उम्र में हो गई थी।विमल दा ने अपने निर्देशित फिल्में दो बीघा जमीन, परिणीता, देवदास, मधुमति, सुजाता, परख व बंदिनी जैसे सामाजिक व पारिवारिक फिल्मों के द्वारा समाज को जीने की नई राह दिखाई है।
दूसरे हैं दिवंगत प्राण, जिनका पूरा नाम है प्राण कृष्ण सिकंद है। उनकी 12 जुलाई को हीं 8वीं पुण्यतिथि है। राम और श्याम, डॉन, जॉनी मेरा नाम, कब क्यूं और कहां, खानदान, गोपी, अंधा कानून, धर्म अधिकारी जैसे सुपरहिट फिल्मों में प्राण खलायक बतौर खूब जमे, तो फिल्म उपकार, बॉबी, विक्टोरिया नo203, जंजीर, शराबी, अमर अकबर एंथनी, कालिया, शनम बेवफा में चरित्र अभिनेता बतौर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अब हम भारतीय सिनेमा में जुबली कुमार के नाम से विख्यात अभिनेता दिवंगत राजेंद्र कुमार की चर्चा करें। उनकी 22वीं पुण्यतिथि 12 जुलाई को हीं है। उन्होंने 1957 में फिल्म मदर इंडिया में राजकुमार व नर्गिस के बेटे की भूमिका निभाने के बाद फिल्म ससुराल, संगम, सूरज, पालकी, आरजू, दिल एक मंदिर, जिंदगी, शतरंज, आई मिलन की बेला, गंवार, अमन, गूंज उठी शहनाई, मेरे महबूब, झुक गया आसमान, गीत, गोरा और काला, साथी, आप आए बहार आई, ललकार, संगम आदि अनेकों यादगार फिल्मों में अपने जीवंत अभिनय का छाप छोड़ा है।
अब अंत में कुश्ती व पैंतरेबाजी में अपने शारीरिक बल का प्रदर्शन कर विश्व में विख्यात ‘दारा सिंह’ की बात करें। उनका निधन भी 12 जुलाई को हुआ था। उनकी 9वीं पुण्यतिथि है। उन्होंने देश, विदेश के अखाड़ों में अनेक दिग्गज व ताकतवर पहलवानों के साथ कुश्ती लड़कर उन्हें पछाड़ा है।
वर्ष 1952 से दारा सिंह ने फिल्मों में अभिनय की शुरूआत किया। फिल्म किंगकांग, रुस्तमें हिंद, नसीहत, फौलाद, सिकंदर ए आजम, लुटेरा, किसान और भगवान, हरहर महादेव, वीर भीमसेन, बजरंगबली, मर्द, कर्मा, एलान ए जंग जैसी फिल्मों में अभिनय के साथ ही सागर आर्ट इंटरनेशनल द्वारा निर्मित धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमान जी की जीवंत भूमिका निभाकर लाखो, करोड़ों दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ा है। जिसे दर्शक कभी नहीं भुला सकते।
उक्त चारों महान दिवंगत कलाकारों को 12 जुलाई को ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में लिस्नर्स क्लब के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, विजय छाबड़ा, बेरमो से अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, बिनु छाबड़ा, नैनू छाबड़ा लुधियाना से, नौशाद खान रांची से, रामचंद्र गुप्ता धनबाद से, चांदनी पटेल गुजरात से, सुनैना महाराष्ट्र से, गुलशन जी लखीसराय से तथा योगेश कुमार लखनऊ से आदि शामिल थे।
724 total views, 2 views today