महाप्रबंधक के सामुहिक प्रयास से बची मरीज़ की जान

समर्पण संस्था की पहल पर दुर्लभ रक्त समूह संग्रह संभव

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सामाजिक संस्था “समर्पण” एक नेक पहल एवं ढ़ोरी क्षेत्र सीसीएल के महाप्रबंधक के सामुहिक प्रयास से बचाई गई एक अति दुर्लभ रक्त समुह (Blood group) के मरीज की जान।

जानकारी के अनुसार “समर्पण” एक नेक संस्था के बोकारो इकाई के अध्यक्ष बिनोद चौहान को सूचना मिली कि एक मरीज़ कालीचरण महतो जिनका ऑपरेशन होने वाला है। उन्हें रक्त की अत्यंत आवश्यकता हैं।

उनका रक्त समुह उतना ही दुर्लभ B-ve (negative) और वे बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती हैं। आनन-फानन में बिनोद चौहान ने अपने ढोरी के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल से वार्ता कर उनसे मरीज़ के लिए ब्लड डोनर का माँग किया।

जीएम अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत तत्परता दिखाते हुए अपने क्षेत्र में कार्यरत सहायक प्रबंधक खनन संजीव कुमार को सम्पर्क किया। जिनका रक्त समुह B-ve था। सूचना पाते ही वे अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर मरीज की जान बचाई। इस कार्य में परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार शर्मा का भी अहम भूमिका रही।

संस्था के बोकारो इकाई के अध्यक्ष बिनोद चौहान ने बताया कि ढोरी क्षेत्र के जीएम एम.के अग्रवाल एक बहुत ही अच्छे और सच्चे समाजसेवी व्यक्ति हैं। क्षेत्र में हर समाजिक कार्यों में अपना सहयोग करते रहते हैं। चौहान के अनुसार उन्हीं के कारण किसी की जान बचाने में हम सभी सफल रहे हैं।

साथ ही रक्तदाता संजीव कुमार ने रक्त किसी अंजान व्यक्ति को दान कर उनकी जान बचाने का कार्य किए हैं। मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य राहुल कुमार, संजीव कुमार, बिनोद चौहान आदि उपस्थित थे।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *