एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित कारगली बाजार सब्जी मंडी में एक बार फिर दूकान का छज्जा टूट कर गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को सुरक्षा सप्ताह के चलते सब्जी बाजार बंद थी। इसलिए दुकान का छज्जा गिरने से बड़ी दुर्घटना टल गयी। उक्त सब्जी मंडी का निर्माण गिरिडीह के पूर्व सांसद स्वर्गीय टेकलाल महतो द्वारा वर्ष 2005 में कृषि बाजार उत्पाद विभाग के द्वारा निर्माण कराया गया था।
बर्तमान में उचित रख रखाव के अभाव में उक्त सब्जी मंडी जर्जर हालत में है। जिससे दिन- प्रतिदिन दुकानों का छज्जा टूट कर गिरता रहता है। जिससे यहां के दुकानदार डर के साए में सब्जी बेच रहे हैं।
यहां के दुकानदार डर के साये में अपनी जान हथेली में लेकर सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि यहां दुकानों का छज्जा जब से गिर रही है, ग्राहक डर से सब्जी लेने नहीं आ रहे हैं। जिससे यहां के छोटे व्यवसायी भुखमरी के कगार पर हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले एक बार और छज्जा गिरी थी।
बताया जाता है कि फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा यहां शेड का निर्माण की अनुशंसा की गई। घटना की सूचना बेरमो विधायक को भी दी गई है। मौके पर वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, समाजसेवी राजन साव, राकेश सिंह, योगेश तिवारी, सुबोध कुमार, विनोद गोयल, राजू ठक्कर, मुकेश साहू, विनोद साहू, टुनटुन, विनय सिंह, बजरंगी कुमार, प्रिंस, डब्लू आदि रहिवासी उपस्थित थे।
183 total views, 2 views today