कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को बीएंडके प्रबंधन रेस
प्रबंधन सुरक्षा के साथ कोयला का करे उत्पादन-महेंद्र विश्वकर्मा
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयले का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को सीसीएल बीएंडके प्रबंधन रेस हो गया है। इसे लेकर 11 जुलाई को कारो के परियोजना पदाधिकारी के डी प्रसाद (K D Prasad) ने खदान का निरीक्षण कर परियोजना में कोयला उत्पादन के संभावित क्षेत्र के विषय में जानकारी हासिल करने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी पहल करने का निर्देश दिया।
पीओ प्रसाद ने कारो परियोजना के आउटसोर्सिग (Outsourcing) पैच का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी विस्थापित कोयला निकासी कराने में प्रबंधन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को कोल इंडिया की आरआर पॉलिसी के तहत नियोजन व मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खदानों में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोयला उत्पादन व ओबी निस्तारण कराए जाने के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना है। आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि सुशील अग्रवाल ने पीओ को बताया कि यहां कार्य को अकसर बंद करा दिया जाता है। इसके बावजूद उत्पादन कार्य को युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। पीओ के डी प्रसाद ने कहा कि इस परियोजना को जो उत्पादन लक्ष्य मिला है, उसे प्राप्त कर लिया जाएगा।
मौके पर इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि डीजीएमएस के नियम के अनुसार स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रबंधन कोयला उत्पादन करें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यहां सुशोभित ढंग से खेल मैदान बनाया जाए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने मांग की कि परियोजना कार्य में विस्थापितों को प्राथमिकता दी जाए। मौके पर राकोमसं नेता अशोक कुमार अग्रवाल सहित मैनेजर जी एन प्रसाद, आउटसोर्सिंग इंचार्ज संजय सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
255 total views, 2 views today