भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे कोलंबो टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने रनों की बारिश कर दी है। भारत ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारियों की बदौलत पहली पारी में 500 रनों से ज्यादा रन बना लिए हैं।
श्रीलंकाई धरती पर टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाए हैं। भारत ने गॉल और कोलंबो टेस्ट में लगातार 500 से अधिक रन बनाए। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
भारत ने पिछले साल जुलाई 2016 में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 9 बार 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं। जो किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 बार 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
351 total views, 2 views today