जलजमाव संकट का हल को ले ताजपुरवासी एक मंच पर आएं-ब्रहमदेव
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में भीषण जलजमाव से उत्पन्न बदतर स्थिति को देखते हुए 11 जुलाई को गांधी चौक से पूरव स्थित मोतीपुर खैनी गोदाम पर 11:30 बजे से आम ग्रामीणों के साथ सर्वदलीय जन कन्वेंशन बुलाया गया है।
इसमें जलजमाव से उत्पन्न स्थिति, निकासी के उपाय, संसाधन आदि पर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर आगे जल निकासी एवं आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह जन सम्मेलन के आयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जन कन्वेंशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें आम नागरिकों, पत्रकारों, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, व्यवसायी, बुद्धिजीवी समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
माले नेता ने कहा कि जलजमाव से ताजपुर बाजार समेत प्रखंड के कई पंचायत, वार्ड, टोला, मुहल्ला, घर, खेत- खलिहान आदि बर्बाद हो चुका है। उन्होंने कहा कि महीने भर से प्रखंड, अंचल, कृषि कार्यालय बंद पड़ा है। पुरा ताजपुर ठहर-सा गया है। कहीं महिलाएं चौकी पर चौकी रखकर खाना बनाने को मजबूर हैं, तो कहीं सैकड़ों रहिवासी अपने घर- वार छोड़कर अन्यत्र आश्रय ले चुके हैं।
जलजमाव से परेशान दुकानदार ग्राहक के आस में बैठकर घर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जलजमाव से किसान के लहलहाते फसल बर्बाद हो गये एवं खेत में अगला फसल लगाना असंभव हो गया है। बाबजूद इसके प्रशासन जलनिकासी में रूचि नहीं ले रही हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर जल निकासी के मार्ग प्रशस्त होने की जन कन्वेंशन से उम्मीद की जा रही है।
183 total views, 2 views today