ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 10 जूलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग, उत्पाद विभाग, वन विभाग, बैंक विभाग सहित समझौता के आधार पर छोटे-मोटे अपराधिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 4 बेंच का गठन किया गया है। जिसके पहले बेंच में जिला जज प्रथम राजीव रंजन एवं अधिवक्ता सुजीत कुमार जयसवाल, दूसरे बेंच में जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर एवं अधिवक्ता इम्तियाज आलम, तीसरे बेंच में एसीजेएम विशाल गौरव, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी एवं अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा तथा चौथे बेंच में एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता मजहरूल हसन मौजूद रहेंगे।
उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने दी। चंद्र ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत हाइब्रिड मोड में होगी।
उन्होंने कहा कि जितनेे भी लोग अपनेे मामलों का निष्पादन करवाना चाहते हो, वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में न्यायालय पहुंचकर आवेदन अपनेेेे अधिवक्ता के द्वारा या खुद न्यायालय में दें। ताकि ज्यादा सेे ज्यादा मामले का निष्पादन हो सकेे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत दोनों पक्षों की उपस्थिति में मामलों का निष्पादन आसान एवं सरल होता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर न्यायालय में उपस्थित होकर अपने मामलों का त्वरित निष्पादन करवा लें।
166 total views, 2 views today