बेरमो उप चुनाव में इस्तेमाल हुए ईवीएम का किया जाएगा सत्यापन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला उपायुक्त (District Deputy commissioner)-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने 9 जुलाई को सेक्टर वन बी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। मौके पर चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। निरिक्षण के क्रम में सबों की उपस्थिति में ईवीएम कक्ष का ताला खोला गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो उप चुनाव में इस्तेमाल हुए ईवीएम का सत्यापन किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन को ईवीएम का सत्यापन कार्य आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुरूप करने को कहा।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बेरमो उप चुनाव के निर्वाचन संपन्न होने के बाद किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में किसी तरह का कोई वाद दायर नहीं है। इस बाबत प्रमाण पत्र जिला को प्राप्त हो गया है। आयोग के निर्देशानुसार अब उपलब्ध ईवीएम का सत्यापन कार्य किया जाएगा।
इसलिए राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का ताला खोला गया। क्रमवार सभी ईवीएम को कक्ष से निकाल कर पुलिस बल व प्रतिनियुक्त कर्मियों की उपस्थिति में सत्यापन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के संजय त्यागी, कांग्रेस पार्टी के मंटू कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
243 total views, 2 views today