विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में कई गांवो में लगातार हो रहे गैस रिसाव से बड़ी घटना घट सकती है। उक्त जानकारी माकपा प्रखंड सचिव राकेश कुमार (Secretary Rakesh Kumar) ने दी।
मौके पर जानकारी देते हुए माकपा नेता राकेश ने कहा कि गोमियां प्रखंड के कई गांवों में गैस का रिसाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार गोमियां के तिलैया पंचायत के जागेश्वर बिहार के बोकारो नदी तट के समीप गैस रिसाव से आग लगने की घटना भी घट चुकी है।
इस संबंध में बीते 19 मई को तत्कालीन अंचलाधिकारी कपिल कुमार को एक मांग पत्र भी सौंपा जा चुका है। अभी तक गैस रिसाव की रोकथाम के लिए कोई पहल नहीं किया गया है। इसका नतीजा है कि आज भी प्रखंड के तिलैया, पचमो, पलिहारी गुरूडीह समेत कई गांव में गैस रिसाव जारी है। उन्होंने बताया कि माकपा की एक टीम ने इन सभी प्रभावित गांव का दौरा कर जांच पड़ताल किया और आसपास के रहिवासीयो से भी बात की।
गैस रिसाव की घटना से रहिवासी भयभीत हैं। रहिवासियों का कहना है कि कभी भी कोई अनहोनी या बड़ी घटना घट सकती है। माकपा प्रखंड सचिव ने बोकारो उपायुक्त एवं झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस ओर ध्यान आकृष्ट करने का काम किया है, ताकि जल्द से जल्द इसका कोई उपाय हो सके।
213 total views, 2 views today