एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner Kuldeep choudhary) ने 9 जुलाई को संभावित कोविड 19 के तीसरी लहर को लेकर जिला सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रमवार अस्पताल में की गई तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने डॉ अशोक कुमार पाठक ने उपायुक्त को पूरे सदर अस्पताल, सभी वार्डों, बच्चों के लिए बनाई गई पियोडेट्रिक वार्ड आदि को दिखाया। वहीं डॉ पाठक ने कहा कि बीएसएल प्लांट से आक्सीजन आपूर्ति के लिए पाईप का कार्य प्रगति पर है। इसमें तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त ने सीएस को दिया।
निरीक्षण क्रम में अस्पताल की व्यवस्था पर उपायुक्त ने संतोष व्यक्त किया। साथ हीं कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने की आवश्यकता है। इसके लिए पहल करने उन्होंने सीएस को निर्देश दिया, ताकि जरूरत के समय कहीं कोई परेशानी नहीं हो।
सीएस ने कुछ सामग्री इंस्टाल करने की बात कही, जबकि बताया कि कुछ का इंस्टालेशन कार्य शेष है। उसे भी पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एनपी सिंह को दिया। निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
193 total views, 2 views today