मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। सी थ्री संस्थान समस्तीपुर (Samastipur) के द्वारा 9 जुलाई को जिले के सरायरंजन सीएचसी (CHC) सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीसीएम द्वारा किया गया।
आयोजित बैठक में आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के आलोक में जनसंख्या स्थिरता पखवारा पर समस्तीपुर जिला के हद में पटोरी एवं सरायरंजन प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में वार्ड सदस्यों की अध्यक्षता में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आगामी 13 जुलाई को हरपुर बरहता में आयोजन किया जाना है।
जबकि पटोरी प्रखंड में 11 जुलाई को सरदूलपुर सुपौल में आयोजित होना है। बैठक में बताया गया कि इस पूरे पखवारे में कई गतिविधियां की जानी है। जैसे कि परिवार नियोजन सुरक्षा किट चयनित पंचायतों में वार्ड मेंबर एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से वितरण किया जाना है।
साथ हीं सी थ्री संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा पीएचसी पर पखवारा के दौरान जो बंध्याकरण किए जाएंगे, उसमें भी सहयोग करना तय किया गया है।
270 total views, 2 views today