समस्याओं का जल्द होगा समाधान- मंगेश कुडालकर
मुश्ताक खान /मुंबई। नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए कुर्ला के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर (Mangesh Kudalkar)ने नेहरूनगर के बिल्डिंग संख्या 1 से 15 तक का दौरा किया। इस दौरे में उनके साथ मनपा के अधिकारी, झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के अधिकारी, स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के अलावा शिवसेना शाखा प्रमुख दिलीप मोरे व स्थानीय रहिवासी शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व स्थित नेहरूनगर के बिल्डिंग संख्या 1 से 15 नवरेबाग सोसायटी, विजय रहिवाशी संघ, गुलजार हाईट्स व कर्म संकेत के रहिवासियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाया था। ताकि एक-एक कर समस्याओं का समाधान किया जा सके।
बताया जाता है की नवरेबाघ परिसर में रजा मार्ग पर स्थित अवैध निर्माणों पर मनपा द्वारा कार्रवाई की गई। इसके बाद रजा मार्ग और रागूनाथ चाल मार्ग पर बिजली के खंभे की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके आलावा केदारनाथ मंदिर मार्ग पर मानसून के दौरान जल जमाव से निबटने व पानी निकासी के लिए अभियंताओं को दिशा निर्देश दिया गया।
इसी तरह इमारत क्रमांक 4 के सामने से कचरा कुण्डी को हटाने, भंगार गाड़ियों को ठिकाना लगाने, साबाजी सावंत मार्ग पर मेन होल की दुरूस्तीकरण आदि मुद्दों पर संयुक्त रूप से चर्चाएं की गई। नागरीकों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए तर्क बी तर्क भी हुए। इसके बाद विधायक मंगेश कुडालकर ने सबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिया कि उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए।
271 total views, 2 views today