जलनिकासी अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ हो एफआईआर दर्ज-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) का एक प्रतिनिधिमंडल 8 जुलाई को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र के जलजमाव स्थल का मुआयना किया।

ताजपुर शहर के जल जमाव स्थलो का मुआयना करने के बाद माले टीम ने स्थानीय बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी एवं नगर परिषद के प्रभारी को शिकायती आवेदन देकर पुल, पुलिया, नाला समेत अन्य जल निकासी मार्ग अवरूद्ध करने वालों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने एवं तत्काल युद्ध स्तर पर जल निकासी करने की मांग की।

टीम में शामिल भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य आशिफ होदा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज़ आदि ने जल जमाव क्षेत्र मोतीपुर, रहिमाबाद, शाहपुर बधौनी, अस्पताल रोड, थाना चौक, प्रखड, अंचल व् कृषि कार्यालय आदि का मुआयना कर अधिकारियों को स्मार- पत्र देते हुए तत्काल कच्चा नाला चीरकर जल निकासी शुरू कराने की मांग की।

जानकारी देते हुए सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर नगर परिसद एवं प्रखंड क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रखंड कार्यालय आदि जगहों पर लगे पंपसेट भी बंद पड़े हैं। लोगों के दुकान, घर, दरवाजा, दलान पर कमर भर पानी जमा है। किसानों के खेत में लगे फसल बर्बाद हो चुके हैं।

खेत जलमग्न रहने के कारण अगला फसल लगाना भी असंभव-सा हो गया है। वहीं दूसरी ओर जल निकासी के लिए बने पुल, पुलिया, नाला समेत अन्य जल निकासी के श्रोत पर दबंगों द्वारा कब्जा कर मकान, दरवाजा, कैंपस आदि बना लिया गया है। इससे जल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है। माले नेता ने तमाम जल निकासी श्रोत को चिन्हित कर अविलंब खोलने एवं खोलने से मना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी अधिकारियों को दी है।

वहीं माले नेता आशिफ होदा ने जल जमाव से ताजपुर को मुक्ति दिलाकर अवरूद्ध विकास की गति तेज करने हेतु व्यापक विचार- विमर्श एवं आगे का रास्ता अख्तियार करने को लेकर आगामी 11 जुलाई को 1:30 बजे से मोतीपुर खैनी गोदाम पर सर्वदलीय जन सम्मेलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल करने की अपील प्रखंड एवं शहरवासियों से की है।

 214 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *