ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar srivastava) के निर्देश पर आगामी 10 जुलाई को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, एन आई एक्ट, मोटरयान दुर्घटना मुआवजा, दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक संबंधी मामला, राजस्व संबंधी मामला, बैक विभाग, जमीन संबंधित मामले, सभी प्रकार के दीवानी एवं फौजदारी मामलेेेे, न्यूनतम मजदूरी मामलेे, समझौता के आधार पर छोटे-मोटे फौजदारी मामले का निष्पादन किया जाएगा। जिसके लिए मुकदमा से संबंधित दोनों पक्षों को न्यायालय के द्वारा नोटिस भेजा गया है। ताकि वह अपने मामलों का निष्पादन न्यायालय में आकर करवा सके।
उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत हाइब्रिड मोड में होगी।
चंद्र ने बताया कि जितनेे भी लोग अपनेे मामलों का निष्पादन करवाना चाहते हो वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में न्यायालय पहुंचकर आवेदन अपनेेेे अधिवक्ता के द्वारा या फिर खुद न्यायालय में देेेे। ताकि ज्यादा सेे ज्यादा मामलो का निष्पादन हो सकेे।
292 total views, 2 views today