प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार एवं बेरमो प्रखंडों के फुसरो बाजार को जोड़ने बाकी मुख्य पथ अंगवाली से फुसरो के बीच दामोदर नदी पुल पर इन दिनों मवेशियों के जमावड़े से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में 8 जुलाई को राहगीरों ने बताया कि पूर्व में अंगवाली के मंडपवारी चौक से ग्रामीणों ने कार्रवाई करते हुए मवेशियों के जमावड़े को खत्म किया। अब यह समस्या दामोदर नदी पुल पर उत्पन्न हो गया है। बताते हैं कि नित्य शाम ढलने के पूर्व से ही ये मवेशी पुल के ऊपर अड्डा मारना शुरू कर देते हैं।
रातभर व प्रातः सात बजे तक यहां से हिलने का नाम नही लेते। कहते हैं कि ये मवेशी समीप के गांव अंगवाली, छपरडीह, सिंगारबेडा, झुंझको बस्ती तक से यहां आते हैं।
आश्चर्य है कि इन आवारा विचरण कर रहे मवेशियों के मालिक इनकी खोज खबर तक नहीं लेते।
जब कोई मवेशी गायब हो जाता या कहीं इधर उधर चला जाता है तो उसे खोजने में खुद परेशान हो जाते हैं, पर मवेशियों को सम्हाल कर रखने की जुर्रत तक नही करते।
358 total views, 1 views today