एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ अनुमंडल क्षेत्र के 32वें अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में 7 जुलाई को मोहम्मद जावेद हुसैन (Mohammad javed husain) ने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री से विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने मो. जावेद हुसैन का परिचय अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत दंडाधिकारीयों, अधिकारियों एवं कर्मियों से कराया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मो. जावेद हुसैन ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी स्थापना उप समाहर्ता, अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
588 total views, 1 views today