प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हजरत जलालुद्दीन शाह कादरी गडकरी वाले बाबा का उर्स मुबारक 22 से 28 तक चलेगा। इस दौरान प्राचीन परंपराओं के मुताबिक पहले दिन ग़ुस्ल का आयोजन दरगाह ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा। बता दें की गुस्ल की शाम बड़ी संख्या में इस इलाके के श्रद्धालुओं के साथ साथ दूर दराज से बाबा के चाहने वालों का हुजूम लगता है। यह जानकारी दरगाह ट्रस्ट से जुड़े डॉक्टर शम्मी खान ने दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सदियों से चली आ रही उर्स मुबारक की इस परंपरा को मोहम्मद गौस सिद्दीकी बखूबी निभाते आ रहे है। उनके इस काम में वाशीनाका के लोगों के साथ- साथ बाबा के श्रद्धालुओं का पूरा सहयोग होता है। मौजूद समय मे मो. ग़ौस सिद्दीकी उर्फ़ मुन्ना भाई के छोटे भाई मो. राशिद सिद्दीकी भी उनके इस मुबारक काम मे भरपूर सहयोग देते है।
करीब एक सप्ताह चलने वाले उर्स मुबारक के मौके पर महाराष्ट्र के अलग -अलग शहर व नगरों के अलावा कर्नाटक, आंध्रा प्रदेश आदि से गडकरी वाले हजरत जलालुद्दीन शाह कादरी बाबा के उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए आते हैं। गडकरी वाले बाबा के दरगाह शरीफ पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन भी लगती है। यहां कोई अपनी मुराद मांगने आता है तो कोइ मुराद पूरी होने पर सलाम पेश करने आते है। उर्स मुबारक के दौरान ट्रस्ट की जानिब से कव्वाली व हर दिन लंगर का इंतजाम भी किया जाता है।
1,299 total views, 2 views today