MU सारे रिजल्ट घोषित करने में नाकाम

मुंबई। मुंबई यूनिवर्सिटी सभी परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने में नाकाम रही। इससे सोमवार को विद्यार्थियों में निराशा थी। उन्हें उम्मीद थी कि राज्यपाल के निर्देशों का पालन करते हुए कुलपति सभी परीक्षाओं के रिजल्ट निर्धारित तिथि पर घोषित करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि कुलाधिपति और राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के निर्देश के बावजूद 31 जुलाई तक मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय देशमुख सभी परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने में विफल रहे।

गौरतलब है की विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने रविवार की आधी रात 153 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए, जबकि सोमवार की शाम 18 और परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हुए। टेक्नॉलजी के रिजल्ट घोषित करने की जद्दोजहद जारी थी। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी लीलाधर बनसोड ने कहा कि विभिन्न संकाय के 171 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इसमें कला संकाय के 78, तकनीकी 48, विज्ञान 11, वाणिज्य के 7 परीक्षाओं के रिजल्ट शामिल हैं।

साथ ही अन्य कई विषयों के मूल्यांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इन परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुल 17 लाख 36 हजार 145 उत्तरपुस्तिकाओं में से 90 प्रतिशत से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हो चुके हैं।
पूर्व सेनेट सदस्य संजय वैराल ने कहा कि विश्वविद्यालय ने रविवार की रात जिन 153 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए हैं, वे हकीकत बयां नहीं करते हैं। इन परीक्षाओं में अधिक विद्यार्थी नहीं थे। इसमें से कई ऐसी परीक्षा हैं, जिसमें एक और दो विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। उन्होंने बताया कि 477 परीक्षाओं में चार लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें से अब तक अधिक से अधिक 40 हजार विद्यार्थियों के ही रिजल्ट घोषित हुए हैं। इस तरह से कुलपति अपना कर्तव्य निभाने में पूरी तरह से असफल रहे हैं।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *