धंधेबाजों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संरक्षण प्राप्त
नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। यूं तो बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में कोयला तस्करी और अवैध जुआ अड्डा चल रहा है।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से बेरमो, पेटरवार, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के चलकरी बस्ती – कारगली गेट के पुल के समीप झाड़ी में, सुभाषनगर डंपिग के समीप जंगल में, खास-ढोरी बंद खदान के समीप, सेंटल कॉलोनी, बेरमो रेलवे क्रोसिंग के समीप, अंगवाली, पिछड़ी बस्ती, जारंगडीह स्टेशन पुल, माझी टोला, खेतको पुल के समीप, हजारीमोड़ रेलवे लाइन के किनारे जंगल में अवैध कोयला तस्करी व् नियमित रूप से अवैध जुआ अड्डा चल रहा है।
थाना क्षेत्र के अमलो-ढोरी साइडिंग, राजेन्द्र स्मृति भवन फुसरो, हिन्दुस्तान पूल फुसरो के नीचे से दिन रात काफी मात्रा में कोयला की तस्करी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार टेम्पु व 407 वाहनों से काफी मात्रा में कोयला तस्करी कर ट्रको तक पहुंचाया जाता है।
कोयला तस्कर द्वारा फर्जी कागजात पर कोयला डेहरी व बनारस की मंडियों सहित युपी बिहार के कई मंडियों में पहुंचाया जाता है। बेरमो थाना प्रभारी शैलेश चौहान सहित कई पुलिस अधिकारी कोयला तस्करी व अवैध जुआ रोकने के लिए छापेमारी करते रहते है।
कभी कभार कुछ वाहनो पर लदा अवैध कोयला को बेरमो पुलिस जब्त भी करती है। लेकिन उन्हे काफी प्रयास की दरकार है। एसडीपीओं के द्वारा हमेशा छापेमारी कर कोयला जब्त की जाती है। इन्हे रोकने के लिए ज्यादा प्रयास करना होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी अवैध धंधेबाजों को प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण प्राप्त है।
369 total views, 3 views today