जैनामोड़ चौक पर जल-जमाव से जन-जीवन अस्त व्यस्त

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। धनबाद बोकारो (Dhanbad bokaro) को झारखंड की राजधानी से जोड़ने वाली सड़क एनएच (NH) 23 पर स्थित जैनामोड़ चौक पर पहली बार की वारिश मेंं ही विधि व्यवस्था की पोल खुल गई है। यहां जल-जमाव से रहिवासियों सहित राहगीरों की स्थिति नारकिय हो गया है।

जानकारी के अनुसार जैनामोड़ बाजार क्षेत्र में बहुत से ठीकेदारों द्वारा सौंदर्यीकरण का काम लाखों रुपए से कराई गई थी। ठीकेदारों ने अधिकारियों के साथ मिलकर रूपये का बंदरबांट कर कमजोर नाला का निर्माण कराया। नाला पुरी तरह से कमजोर होने के कारण टुट गया।

दूसरी ओर टुटे स्थानों में नाला के आमने सामने रहने वाले रहिवासियों ने कचड़ा फेंक कर सड़क को जाम कर दिया। इसका मुख्य कारण चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स की गतिविधियों में काफी लचीलापन का परिणाम बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि जैनामोड़ मे जल जमाव से राहत दिलाने का पहल बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने किया है। कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है । लेकिन जब तक पुरी तरह से बड़ा नाला का निर्माण नहीं किया जायेगा, तब तक पूर्ण रूप से जैनामोड़ को जल-जमाव से राहत नहीं हो सकता है।

मामले को लेकर जैनामोड़ बाजार के दुकानदारो ने विधायक की प्रसंशा करते हुए सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र के छोटे नाली को बड़ें नाला में परिवर्तन कर निर्माण कराये जाने की मांग किया है।

 214 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *