प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। देश और झारखंड (Jharkhand) के ख्याति प्राप्त जन आंदोलनकारी और वरिष्ठ मानवधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की मुम्बई जेल में मौत के खिलाफ ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (All india pipuls form) (एआईपीएफ), भाकपा माले, आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी काला दिवस के आह्वान पर बगोदर में सरिया रोड स्थित किसान भवन से लेकर बस स्टैंड तक काला बिल्ला लगाकर दुसरे दिन भी प्रदर्शन किया।
बस स्टैंड में 6 जुलाई को आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि फादर स्टेन जीवन भर जल-जंगल-जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद किये। ताउम्र शोषितों-वंचितों के पक्ष में पढ़ते-लिखते रहे। भूख से हो रही मौतों का मसला हो या विस्थापन का दंश झेल रहे गरीब।
आदिवासियों की आवाज बुलंद करना हो या फर्जी मुठभेड़ों का पर्दाफाश करना हो। फादर स्टेन हमेशा मानव अधिकारों के पक्ष में खड़े रहे। उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व रघुवर सरकार के भाजपा राज में पुलिस द्वारा झारखंड के बाकोलिया में पुलिस द्वारा ठंडे दिमाग से फर्जी मुठभेड़ में दर्जनों गरीबो के मार दिए जाने का पर्दाफाश फादर स्टेन ने किया था।
उन्होंने कहा कि मुम्बई के भीमा कोरेगांव में घटित हिंसा में फादर स्टेन को यूएपीए के तहत मोदी-भाजपा की सरकार ने उन्हें जेल में पिछले एक साल से हिरासत में रखी थी। उस हिंसा में फादर स्टेन समेत अन्य जेल में बंद एक्टिविस्टों-लेखकों का कोई हाथ नही था, और न ही वे वहां शरीक थे।
बल्कि जो हिंसा के असल जिम्मेवार लोग हैं, उन्हें खुला छोड़ रखा है। उन्होंने एनआईए और यूएपीए के तहत जन आंदोलनों को कुचलने का विरोध किया। 84 साल के बुजुर्ग को इस देश की महाशक्तिशाली सत्ता ने जेल में मार डाला।
नुक्कड़सभा के पहले फादर स्टेन स्वामी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया और सभी राजनीतिक बंदियों और एक्टिविस्टों की अविलंब रिहाई के लिए आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया गया।
मौके पर भाकपा माले बगोदर प्रखंड सचिव पवन महतो, लोकनाथ पासवान, संदीप जयसवाल, पूरन कुमार महतो, तेजनारायण पासवान, पूरन चंद महतो, राजू पासवान, हेमलाल महतो, त्रिभुवन सिंह, भुनेश्वर महतो, कुमोद यादव, धीरेंद्र सिंह, सरिता महतो, विभा पुष्पा दीप, मनोहर माली, सीताराम महतो, बाल किशन, सुधीर सिंह, खगिया देवी समेत दर्जनों माले समर्थक रहिवासी उपस्थित थे।
194 total views, 2 views today