18+ के लोगों ने दिखाया विशेष उत्साह
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीचसी) के निर्देश पर 6 जुलाई को अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में आयोजित वैक्सिनेशन कैंप में 330 लोगों को कोविड-19 का वैक्सिनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान टीका लेने को लेकर 18+ उम्र के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी में 180 एवं अंगवाली दक्षिणी के बेहरागोड़ा में आयोजित शिविर में 150 लोगों को यानि कुल 330 लोगों ने वैक्सीन लगाया। आज सबसे अधिक 18+ के लोग शिविर के काफी उत्साहित दिखे। टीका लेनेवालो में 45+ तथा 60+ के लोग भी शामिल थे।।
यहां इनका प्रथम एवं दूसरा डोज भी लगा। अंगवाली उत्तरी पंचायत में एएनएम सुमन कुमारी (ANM Suman kumari), सीएचओ शीला कुमारी, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी, गणेश प्रसाद महतो, पंसस दामोदर स्वरूप, सूरेश रविदास, रियाज अहमद, जुगल रजवार, बैजनाथ नायक, तथा अंगवाली दक्षिणी पंचायत में एएनएम सीटीमुनि मुर्मू, अमित कुमार, अशोक प्रग्नेत, बिसुन रजवार, किरण देवी, सूकरमुनि देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थी।
इस अवसर पर पेटरवार सीएचसी प्रभारी अल्वेल केरकेट्टा एवं दामोदर स्वरूप ने शिविरों का जायजा लिया।
234 total views, 1 views today