विस्थापितों को कंपनी निमयानुसार मिलेगा अधिकार-जीएम

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम कॉलोनी स्थित महिला क्लब में 6 जुलाई को विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति बरमो कोयलांचल और प्रबंधन के बीच कई मांगो पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने किया।

आयोजित बैठक में रैयत विस्थापितों के जमीन के बदले लंबित नौकरी, मुआवजा, पुर्नवास, रोजगार उपलब्ध करवाने आदि मांगों पर चर्चा किया गया। समिति अध्यक्ष लखन लाल महतो ने कहा कि सभी विस्थापितों को एक मंच पर लाकर सीसीएल प्रबंधन की मनमानी का विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खदान में असुरक्षित ढंग से कोयला प्रोडक्शन किया जा रहा है। खदान में आये दिन होने वाले हैबी ब्लास्टिंग से विस्थापित डर के साये में जीने को विवश है। महतो ने कहा कि गांवों से महज 50 मीटर की दूरी पर अव्यवस्थित ढंग से खदान चलाना काफी चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि पुरनाटांड में रह रहे विस्थापितों के घरों में ब्लास्टिंग का पत्थर उड़ने से जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है, इसलिए प्रबंधन अविलंब विस्थापित परिवारों को अधिकार देते हुए कोई सुरक्षित जगह पर स्थाई तौर पर पुनर्वासित करें।
समिति के महासचिव काशीनाथ केवट ने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों को समुचित पुनर्वासित के साथ वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करें।

उन्होने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को विस्थापितों ने अपने पुरखों की बेशकीमती जमीन दिया है। इसलिए प्रबंधन उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हुए उनका अधिकार उपलब्ध करवाये। इस अवसर पर विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह, सूरज महतो औऱ नरेश महतो ने कहा कि प्रबंधन गैर कानूनी तरीके से उत्खनन कार्य कर रही है।

ग्रामीणों के द्वारा संरक्षित वन संपदा और पहाड़ को काटा जा रहा है। विस्थापितों के सत्यापित जमीन पर डोजरिंग कराकर मार्ग बनाने का कार्य कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया आर आर पॉलिसी के तहत विस्थापितों को नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विस्थापित कंपनी के अंग है। उनके दी हुई जमीन पर ही कोयला उत्पादन कर कंपनी करोड़ों- करोड़ का मुनाफा अर्जित कर रहा है। उन्होंने कोयला उत्पादन और खदान विस्तार में सहयोग करने की अपील किया।

मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ (पीएंडपी) आशीष कुमार सहित विस्थापितों की ओर से जवाहर लाल यादव, खेमलाल महतो, पंचानन मंडल, कमलेश महतो, धनश्याम महतो, लालमोहन महतो, प्रदीप महतो, काली सिंह, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

 288 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *