फैक्ट्री प्रतिनिधियों और ट्रक मालिकों के बीच वार्ता में भाड़ा वृद्धि पर सहमति
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। पिछले 12 दिनों से ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (AADOCM) अमलो परियोजना कोयला लोकल सेल को चालू करने को लेकर फैक्ट्री मालिक के प्रतिनिधि और ट्रक मालिकों का अमलो चेक पोस्ट के समीप सम्मानजनक वार्ता हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से डीजल रेट की वृद्धि को देखते हुए भाड़ा में बढ़ोत्तरी की गई। वार्ता के बाद ट्रक ऑनर एसोसिएशन (Truck honer association) द्वारा 6 जुलाई को आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी गयी।
जानकारी के अनुसार पिछले 12 दिनों से भाड़ा वृद्घि को लेकर चल रहे आंदोलन को सम्मानजनक वार्ता के बाद अमलो ट्रक मालिक एसोसिएशन ने आंदोलन को वापस ले लिया। बताया गया कि 7 जुलाई से सुचारू रूप से अमलो लोकल सेल चालू हो जाएगी। इसके बाद लदनी मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
मौके पर वार्ता में फैक्ट्री मालिक के प्रतिनिधि महेश कुमार सिंह, अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव सहित केदार सिंह, शम्भू यादव, छोटे सिंह, बीरेंद्र साव, नवीन सिंह, रॉकी महतो, शिवपाल, अमित राय, उदय सिंह, समर सिंह, संतु ठाकुर, मैगी महतो, रूपलाल महतो, अमलो लोकल सेल संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष पुनेश्वर महतो आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
173 total views, 2 views today