सुर्खियों में है बिल्डिंग एंड मेंटेनेंस विभाग
मुश्ताक खान/ मुंबई। धारावी की तंग गलियों से लेकर बाजार के 60 व 90 फीट रोड तक मनपा जी नॉर्थ (BMC G North) विभाग द्वारा लगातार तोड़क कार्रवाई की जा रही है। छान-बीन से पता चला है की मनपा के बौखलाए अधिकारियों ने अवैध रूप से बने व्यवसायिक दुकान और होटलों को छोड़कर खानापूर्ति के लिए गरीबों के झोपड़ों को ढाहने की प्रक्रिया पर अधिक जोर दे रहे हैं।
इस बात का खुलासा मनपा जी नॉर्थ बिल्डिंग एंड मेंटेनेंस विभाग के एक अधिकारी ने किया है। उनका कहना है की मैं प्रधानमंत्री के कथनानुसार, न खाता हूं और न ही किसी से डरता हूं।
गौरतलब है की मनपा जी नॉर्थ के बिल्डिंग एंड मेंटेनेंस विभाग के अधिकारियों की सताई हुई धारावी की एक महिला ने बताया की करीब दो साल पहले मेरा झोपड़ा बना था। उस समय हमने तथाकथित मनपा के लोगों को बाकायदा पैसे भी दिये थे। लेकिन दो साल बीतने के बाद न जाने क्या हुआ की मनपा के दूसरे अधिकारियों ने मेरे झोपड़े को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
गरीब महिला ने आरोप लगाया है की धारावी में एक-दो नहीं तीन और चार-चार मंजिले झोपड़े भी हैं। ऐसे झोपड़ों को तोड़ने या जो लोग झोपड़ा बनवाने और बेचने का धंधा करते हैं उनके दुकान, गोदामों को मनपा के अधिकारी क्यों नहीं तोड़ते? महिला ने अपने टूटे हुए झोपड़े के मामले में कई अधिकारियों से गुहार लगाती रही लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।
उल्लेखनीय है की हाल ही में धारावी पूर्व 90 फीट रोड पर स्थित वार्ड क्रमांक 186 के प्लॉट संख्या 8 में तोड़क कार्रवाई को अंजाम देने वाले मनपा के तोड़ू दस्ते व अधिकारियों ने खानापूर्ति की है। बताया जाता है की इन दिनों मनपा के चंद दलालों के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे हैं।
वहीं उनमें एक ऐसा भी शख्स है जो अपनी इमानदारी का सबूत देते हुए साफ किया की न मैं खाता हूं और न ही किसी से डरता हूं। मनपा के निडर शख्स ने डंके की चोट पर कहा की मैंने आगामी एक माह के अंदर करीब 150 अवैध झोपड़ों को ध्वस्त करने का लक्ष्य रखा है। इनमें अधिकांश को नोटिस दिया जा चुका है।
667 total views, 2 views today