विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में महुआडांड़ पुलिस ने बीते 3 जुलाई की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 4 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
जब्त शराब मामले में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के उपरांत त्वरित टीम गठित करते हुए गश्ती दल के साथ बीती रात्रि को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस छापामारी अभियान में पुलिस को सफलता हांथ लगी है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक चार पहिया अल्टो गाड़ी संख्या JH02AY/5880 महुआडांड़ से कंडेर की ओर जा रही थी।
उक्त वाहन के पहुंचते ही गश्ती दल ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख वाहन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। गश्ती दल ने करीब 1 किलोमीटर तक उक्त वाहन का पीछा किया। चालक ने रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाते हुए गोपो जंगल के समीप अपनी अल्टो गाड़ी को छोड़कर भागने में सफल रहा।
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जब तलाशी ली तो 4 पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें पाई।
इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि जब्त शराब की बोतलें पुलिस के कब्जे में है। शराब असली है या नकली यह जांच का विषय है। उन्होंने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक एवं गाड़ी मालिक के ऊपर मामला दर्ज करने की बात कही।
370 total views, 2 views today