मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर (samastipur) में 3 जुलाई को प्रेस (Press) को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 5 जुलाई को दलित सेना एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक एवं भारत के दूसरे अंबेडकर रामविलास पासवान की मरणोपरांत पहली जयंती मनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती को लोक जनशक्ति पार्टी ने आशीर्वाद यात्रा के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि सुल्तानपुर के जिस स्थान से स्वर्गीय रामविलास ने 1977 में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। उसी जगह से एक बार फिर चिराग पासवान आम जनों से आशीर्वाद लेकर सुल्तानपुर के उसी स्थान से अपनी यात्रा को प्रारंभ करेंगे।
इसके बाद यात्रा का पहला पड़ाव हाजीपुर होगा एवं दूसरा पड़ाव जमुई होगा। जिसके बाद चिराग पासवान 7 जुलाई को समस्तीपुर पहुंचेंगे। समस्तीपुर होते हुए चिराग पासवान पूरे बिहार की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर होते हुए चिराग पासवान 7 जुलाई के बाद बेगूसराय एवं खगरिया की ओर प्रस्थान करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि जिस तरह पार्टी के ही कुछ लोगों ने चिराग पासवान के साथ छल किया है। उसी का जबाब देने वह पूरे बिहार का आशीर्वाद लेकर उन सभी लोगों को यह दिखा देंगे कि पूरे बिहार की जनता चिराग पासवान के साथ है।
240 total views, 2 views today