उपायुक्त ने किया ऑक्सिजन प्लांट निर्माण कार्य का निरीक्षण
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला उपायुक्त उमा शंकर सिंह (Dhanbad district deputy commissioner Uma shankar singh) निर्देtश पर कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में कोविड संक्रमित मरीजों के उचित उपचार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु 50 बेड के पेडियाट्रिक्स-आईसीयू वार्ड का निर्माण प्रारंभ किया गया है।
निर्माण कार्य की प्रगति तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु 2 जुलाई को उपायुक्त सिंह ने एसएनएमएमसीएच कैथ लैब स्थित ऑक्सीजन मैनिफोल्ड, शौचालय, चिकित्सक कक्ष तथा पेभर ब्लॉक इत्यादि के कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य कर यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान संवेदक तथा संबंधित अभियंता को निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर जिला उपायुक्त उमाशंकर सिंह के अलावा अपर जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार, एसएनममसीएच के अधीक्षक, कैथ लैब के नोडल अधिकारी डॉ यू के ओझा, डॉ डीपी भूषण, एसएमपीओ रवि प्रकाश सिंह, डीएमएफटी पीएमयू टीम लीडर नितिन पाठक तथा शुभम सिंघल सहित अन्य उपस्थित थे।
211 total views, 2 views today