निर्देशन में पहचान बनातें निर्देशक कुमार चंदन बनें निर्माताओं की पसंद

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। मूलतः बिहार राज्य (Bihar State) के समस्तीपुर जिला के रहने वालें युवा फ़िल्म निर्देशक कुमार चंदन भोजपुरी निर्माताओं की पसंद बनते जा रहें हैं।जिसका प्रमाण इनके द्वारा की गई फिल्में व आने वाली फिल्में हैं।

वर्तमान में कुमार चंदन मुम्बई (Kumar Chandan Mumbai) में रहते हैं और निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी करते हैं। इन्होंने मुम्बई में अभिनय की सोच लेकर ही कदम रखा था। समय के साथ ही वे अभिनय करते हुए निर्देशन में सक्रिय हो गए। निर्देशन के क्षेत्र में एक एसोसिएट निर्देशक के रूप इनकी सूरज दी रिवेंजर मैन, तेरी दुल्हन सजाऊँगी, दिल तुझकों पुकारें आने वाली फिल्में हैं।

जबकि, अर्धांगिनी,प्यार तो होना ही था, प्रतिबंध, मंदिर यहीं बनायेंगे, ज़िद्दी, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, डिबियापुर, पीहू, इंग्लिश की टाय टाय फिश आदि रिलीज हो चुकी हैं। हिंदी टीवी सीरियल किसके रोकेे रुका हैं सवेरा में भी चंदन एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।

अभिनेता के रूप में इन्होंने प्यार तो होना ही था, आन बान शान, मंदिर यही बनायेंगे, लड़ाई, प्रेम लगन आदि फिल्में की है। जिनमें इनका किरदार एक चरित्र अभिनेता के रूप रहा है। साथ ही टीवी सीरियल किसके रोके रुका हैं सवेरा में अभिनय और एसोसिएट निर्देशक के रूप में भी काम किया।

काफी सारी फिल्में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद अब ये बतौर निर्देशक भोजपुरी फ़िल्म में डेब्यू करने जा रहें हैं। जिसका शीर्षक हैं मोहब्बत रंग लायेगी।इस फ़िल्म का प्री प्रोडक्शन जारी हैं। बहुत जल्द इसकी शूटिंग की जाएगी। जिसके नायक हैं सूरज सम्राट हैं। जिन्होंने कई भोजपुरी फिल्में की हैं। जो एक एक करके रिलीज के कगार पर हैं।

जबकि, इनकी अर्धांगिनी बहुत ही सुपरहिट रहीं हैं। इस फ़िल्म के लेखक रामचंद्र सिंह, कार्यकारी निर्माता संजय कुमार, संगीतकार अमन श्लोक व अभिषेक चौधरी, फाइट मास्टर मंसूर अली, मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा व पीआरओ रामचंद्र यादव और कुमार युडी हैं।

 199 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *