बेटी को छोड़कर दो अन्य बच्चों को मुखिया ने बचाया

बोकारो। बेरमो स्टेशन के खटाल स्थित दामोदर नदी में नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूब रहे थे, जिनमें से दो बच्चों को बेरमो दक्षिणी पंचायत की मुखिया रूपा देवी ने तैरकर बचा लिया, लेकिन अपने 12 वर्षीय बेटी ममता कुमारी को नहीं बचा सकीं।

खबर के मुताबिक शनिवार की दोपहर बेरमो दक्षिणी की मुखिया रूपा देवी अपनी 12 वर्षीय पुत्री ममता के साथ अपने आवास के पीछे दामोदर नदी के किनारे स्नान करने गई थी। इसी दौरान 8 वर्षीय चंदन कुमार व 10 वर्षीय अंजली कुमारी भी नदी में स्नान करने आ गई। ममता उक्त दोनों बच्चों के साथ नदी में स्नान कर रही थी। अचानक तीनों बच्चे दामोदर नदी में बहने लगे। रूपा देवी ने जब बच्चों को डूबते देखा तो वह नदी में कूद कर चंदन व अंजली को किसी तरह नदी से बाहर सुरक्षित बाहर निकाल लाई, लेकिन इस दौरान उनकी नजर अपनी बच्ची पर नहीं पड़ी।

जब नदी में ममता का सिर दिखा तो मुखिया ने फिर से नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तबतक बच्ची गहरे पानी में समा चुकी थी। ममता को बचाने के प्रयास में मुखिया भी जलधारा में फंस गई, लेकिन आसपास की महिलाओं ने साड़ी फेंक कर उन्हें नदी से बाहर निकाल लिया। ममता का नदी में कोई अतापता नहीं चल पा रहा था। बाद में घंटों मशक्कत के बाद खेतको और जरीडीह बाजार के गोताखोरों ने ममता का शव नदी से बाहर निकाला। ममता जरीडीह बाजार स्थित मध्य विद्यालय की 7 वीं की छात्रा थी।

 297 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *