फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित हनुमान चौक पर एन एच 23 मुख्य सड़क 4 लेन में जैनामोड़ की ओर से आ रही मालवाहक मैजिक वाहन क्रमांक-JH09V/2423 ने रामगढ़ की ओर से आ रही मारूति कार क्रमांक-JH09J/1225 को जोरदार टक्कर मार कर क्षति ग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मारुति कार सवार बारी कॉ-ऑपरेटीव कॉलोनी निवासी जगदीश प्रसाद,राम नरेश प्रसाद सहित एक महिला भी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं टक्कर मार कर भाग रहे मालवाहक मैजिक वाहन में तकनीकी खराबी होने के कारण चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि घटना के बाद जरीडीह थाना को घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुँचकर दोनों वाहनों को जरीडीह थाना अपने गिरफ्त में लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश मेंं जुट गई है।
346 total views, 1 views today