मजदूरों के सभी समस्याओं का होगा समाधान-अग्रवाल
यूनियन प्रतिनिधियों ने जेबीसीसीआई सदस्य बनने पर महामंत्री रघुनंदन राघवन का करगली में किया जोरदार स्वागत
एन.के.सिंह/फुसरो(बोकारो)। हिंद मजदूर सभा से संबद्ध कोल फील्ड मज़दूर यूनियन के महामंत्री रघुनंदन राघवन ने 30 जून को बीएंडके क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव को कारगली रेस्ट हाउस में भेंटकर अवगत कराया। इस पर प्रबंधन की ओर से जीएम राव (GM Rav) ने बारी-बारी से उठाए गए मुद्दों का समाधान किया। इस अवसर पर महामंत्री राघवन ने ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल से भेंट कर मजदूर समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया।
बीएंडके जीएम से भेंट में मुख्य रूप से कोयलांचल में प्रदूषण के रोकथाम के लिए वाटर टैंकर की संख्या बढ़ाने व स्प्रींकलर लगाने पर सहमति बनी। इसके अलावा कॉलोनी में सेनिटेशन, अस्पताल में कुव्यवस्था, मजदूरों का प्रमोशन, खदान में सुरक्षा नियमों की अवहेलना की रोकथाम आदि मुद्दों पर सहमति बनी। जीएम राव द्वारा अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
मौके पर जीएम राव ने कहा कि खदान के विस्तार में आ रही समस्याओं को दूर करने में यूनियन (Union) के लोग प्रबंधन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि माइंस के संचालित होने से ही देश को कोयला व सरकार को राजस्व की प्राप्ति होने के साथ-साथ बेरमो क्षेत्र का विकास होगा। जीएम के अनुसार देश में कोयले की मांग बढ़ी है। जिसकी पूर्ति के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है।
इसके पूर्व यूनियन नेताओं ने जेबीसीसीआई सदस्य बनने पर रघुनंदन राघवन को बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया। महामंत्री राघवन ने कहा कि यूनियन कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलती है। युनियन के प्रखर समाजवादी नेता स्व. बसावन सिंह, स्व कमला सिन्हा, स्व मिथिलेश कुमार सिन्हा, दिवंगत मो. कुरैसी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाकर संगठन का विशाल स्वरूप खड़ा किया गया है।
इस विरासत को आगे ले जाने के लिए युवा पीढ़ी को सक्रियता दिखानी होगी। इससे कोलफील्ड मजदूर यूनियन की संगठन की शक्ति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सीसीएल की सभी परियोजनाओं में कमेटी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। मजदूरों की समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नए-नए कानून और नियम लागू किए जा रहे हैं। पूर्ण रूप से अक्षम कई कोयला मजदूरों के आश्रितों को नियोजन नहीं मिल रहा है। मेडिकल, पेंशन, संडे की सुविधाओं में कटौती की जा रही है।
उत्पादन का ग्राफ बढ़ रहा है। उसके बावजूद सुविधाओं में कटौती की जा रही है। आउटसोर्सिंग मजदूरों का हक छीना जा रहा है। आज सभी एकजुट होकर संघर्ष नहीं करेंगे तो मजदूरों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने इसके लिए यूनियन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। यहां बोकारो कोलियरी के खाली पड़े अध्यक्ष पद पर जवाहर शर्मा को बनाने पर सहमति बनी। बोकारो कोलियरी के यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार राम और करोना काल में जितने भी मजदूर भाई की मृत्यु हुई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके पश्चात यूनियन के महामंत्री रघुनंदन राघवन ने ढोरी महाप्रबंधक एम के अग्रवाल से ढोरी एरिया और गिरिडीह पारियोजना के मज़दूर समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा किया। ढोरी जीएम अग्रवाल ने कहा कि मजदूर कंपनी के अंग है। उनकी समस्या का समाधान करना प्रबंधन का दायित्व है। मौके पर बीएंडके क्षेत्रीय सचिव मधुसुधन भट्टाचार्य, ढोरी एरिया सचिव आर उनेश व अध्यक्ष कैलाश ठाकुर सहित शिवाजी सिंह, अमित यादव, किशोर कुमार, बबलू पाल, सुधीर दुबे, नागेंद्र गुप्ता, जवाहर शर्मा, अनिल सिंह, गौरी प्रसाद अग्रवाल, सुखदेव महतो, जोधन साव आदि दर्जनों युनियन समर्थक उपस्थित थे।
308 total views, 2 views today