मृत्युंजय कुमार/उजियारपु (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभूतिपुर प्रखंड के शिवनाथपुर, महिषी, चांदसुरारी एवं सलखन्नी गांव में नाबार्ड संपोषित आकांक्षा शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तथा अन्य एपीओ द्वारा 29 जून को अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 वितरण किया गया।
इस संबंध में डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने बताया कि यहां किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र पूसा की ओर से विकसित उन्नत किस्म की धान बीज उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में नाबार्ड द्वारा संपोषित चार किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों के उत्थान एवं उनकी आय दोगुना करने हेतु उन्नत धान की उत्पादकता बढ़ाने हेतु बीज वितरण की गई है।
डीएसपीके के सचिव महेश कुमार ने एफपीओ के शेयर धारक बढ़ाने पर बल देते हुए सभी एफपीओ को अपने-अपने उत्पादक वस्तु का ट्रेडमार्क एवं एफएसएसएआई पंजीयन लेने का अपील किया। मौके पर औसेफा निदेशक देव कुमार, बीओडी संगीता कुमारी, अंजू देवी, राम नारायण सिंह, रामनरेश सिंह, दिलीप पंजीयार, राजेश कुमार सिंह, कृषक गया पासवान, राम पुकार पासवान, शत्रुघ्न पासवान, मीना देवी, कन्हैया दास, राम बाबू राम आदि उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today