क्षमता का उपयोग कर लक्ष्य पूर्ण करना उद्देश्य है-परियोजना पदाधिकारी
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल बीएन्डके क्षेत्र के कारो परियोजना के परियोजना पदाधिकारी के. डी. प्रसाद ने कार्यभार ग्रहण किया। प्रसाद ने पीओ टी.के. रॉय से चार्ज लिया। प्रसाद सीसीएल के नॉर्थ कर्णपुरा (एन के) क्षेत्र से आए हैं। जबकि पूर्व पीओ टी के रॉय का स्थानांतरण बीएन्डके क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय किया गया है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद 29 जून को एक साक्षात्कार में पीओ प्रसाद ने बताया कि कारो प्रोजेक्ट को चालू वित्तीय वर्ष मे कोयला उत्पादन लक्ष्य 50 लाख टन निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए मेन पावर और मशीन की पूरी क्षमता का सुरक्षित उपयोग करते हुए हर हाल में लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास होगा। इसके साथ -साथ गुणवता पर ध्यान देते हुए डिस्पैच भी बढ़ाना है।
इसके लिए एक टीम वर्क के साथ सभी को आपसी समन्वय बनाकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि यूनियन प्रतिनिधि, विस्थापित, ग्रामीण, श्रमिक हो या अधिकारी सभी के सुझाव पर अमल होगा। उत्पादन के साथ-साथ वेलफेयर के कार्यों को भी पूरा करने का प्रयास होगा। इस अवसर पर परियोजना के कार्मिक प्रबंधक मनोरंजन सिंह, सेल ऑफिसर टी. के. सरकार, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अभियंता विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।
788 total views, 2 views today